इन दिनों ब्लैक और व्हाइट फंगस को लेकर जनता परेशान हैं. ब्लैक फंगस से ग्रसित कई मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. अब व्हाइट फंगस के मामले भी सामने आने लगे हैं, लेकिन मानव शरीर में केवल दो ही प्रकार के फंगस का इंफेक्शन नहीं हो सकता बल्कि प्रकृति में लाखों किसम के फंगस पाए जाते हैं. इनमें से लगभग 14000 फंगस के बारे में लोगों को जानकारी है. वहीं 300 फंगस ऐसे हैं, जो मानव शरीर में रोग पैदा कर सकते हैं. फंगस पर अध्ययन करने वाले शोधार्थियों का कहना है कि व्हाइट, ब्लैक, ग्रीन, रेड, पिंक और ब्लू कलर के फंगस होते हैं. बड़ी समस्या यह है कि बहुत सारे फंगस पूरी तरह से अज्ञात हैं.
#BlackFungus #FungalInfection